Thursday, 11 January 2018

मुंबई के इस Beach पर वर्कआउट कर रही जैकलीन फर्नेडिस ने शेयर की तस्वीर

श्रीलंका से आईं खूबसूरत एक्ट्रेस जो अब बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हम बात जैकलीन फर्नेंडिस की कर रहे हैं जो अपने फिटनेस को लेकर बहुत अवेयर रहती हैं. वर्कआउट करते हुए जैकलीन ने कई बार वीडियो और फोटो अपने फैंस के लिए शेयर किया है. मुंबई के कामरा बीच में वे हैंडसेट करती हुई तस्वीर शेयर किया है.

जैकलीन फर्नेडिस की फिटनेस :

Instagram
जैकलीन फर्नेडिस बॉलीवुब की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने फिगर को लेकर अवेयर रहती हैं और हर दिन योगा के साथ एक्सरसाइज भी करती हैं. जैकलीन मिस श्रीलंका रह चुकी हैं और वहां की कई फिल्मों में काम करने के बाद वे भारत आईं. जैकलीन ने बॉलीवुड में कुछ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जैकलीन अक्सर अपनी योगा करती हुई या एक्सरसाइज करती हुई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

बॉलीवुड की बेतरीन एक्ट्रेसेस में से एक :

source : Gyanunlimited
करीब 32 साल की इस एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म जुड़वां ने बॉक्स ऑफिस पर 100 से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके अलावा जैकलीन सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. साल 2014 में आई फिल्म किक में जैकलीन ने सलमान के साथ रोमांस किया और शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं. जैकलीन ने साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से हिंदी सिनेमा में कदम रखा.

source : Bollywoodlife
इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें से जुड़वां, किक, अ जैंटलमैन, अ फ्लाइंग जैट, रॉय, मर्डर-2, हाउसफुल-3, रेस -2, हाउसफुल, ब्रदर्स, बैंगिस्तान जैसी फिल्में शामिल हैं. जैकलीन इस समय निर्देशक रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वे सलमान खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म 2018 की ईद पर रिलीज होगी.

No comments:

Post a Comment